logo

इंडिया ओपन सुपर टूर्नामेंट : बैडमिंटन में भारत उतरेगा सबसे बड़ी टीम, सिंधू करेंगी अगुवाई 

PVSINDHU.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू की अगुवाई में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल 14 जनवरी से शुरू होने वाले योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेगा। यह आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में होगा। इसमें ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन, एन से यंग और दुनिया के नंबर एक शी युकी जैसे शीर्ष सितारों के साथ भारत के 21 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इसमें पुरुष एकल में तीन, महिला एकल में 4, पुरुष युगल में 2, महिला युगल में 8 और मिश्रित युगल में 4 जोड़ियां चुनौती पेश करेंगी।

 

इस प्रतियोगिता में विश्व के शीर्ष-20 पुरुष एकल खिलाड़ियों में से 18 और शीर्ष-20 महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ियों में से 14 भाग लेंगे।  पुरुष युगल जोड़ियों में ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन के लियांग वेइकेंग एवं वांग चांग और इंडोनेशिया के फजर अल्फियान एवं मुहम्मद रियान अर्दिआंतो शामिल हैं।

 टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं - 
पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, प्रियांशु राजावत
महिला एकल: पीवी सिंधू, मालविका बंसोड़, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षी कश्यप
पुरुष युगल: चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, के साई प्रतीक/पृथ्वी के रॉय
महिला युगल: त्रिसा जॉली/गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रास्टो, रुतुपर्णा पांडा/श्वेतापर्णा पांडा, मनसा रावत/गायत्री रावत, अश्विनी भट्ट/शिखा गौतम, साक्षी गहलावत/अपूर्वा गहलावत, सानिया सिकंदर/रश्मि गणेश, मृण्मयी देशपांडे/प्रेरणा अलवेकर
मिश्रित युगल: ध्रुव कपिला/तनीषा क्रास्टो, के सतीश कुमार/आद्या वरियाथ, रोहन कपूर/जी रुथविका शिवानी, अशिथ सूर्या/अमृता प्रमुथेश।


 

Tags - India Open Super Tournament India biggest team badminton