logo

पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक, शूटर स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज

shooter_sopnil.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक मिल चुका है। खास बात यह है कि इस बार के ओलिंपिक में अब तक तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं। बता दें कि 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में मेडल जीता है।स्वप्निल को उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है।

पीएम ने किया ट्वीट

पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन से पेरिस ओलपिंक पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।
 

Tags - paris OlympicParis Olympic newsshooter Swapnil Kusale wins bronze