द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क:
भारत ने जिम्बावे को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 100 रन से हरा दिया। भारत ने 235 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन, जिम्बावे की पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए वहीं स्पिनर रवि बिश्नोई को 2 विकेट मिले। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 1 बल्लेबाज को आउट किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबले जिम्बावे ने जीता था। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद में 100 वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने भी महज 22 गेंदों में 48 रन ठोक दिए। भारतीय पारी में बल्लेबाजों ने कुल 14 छक्के और 20 चौके लगाये।
शुरुआत से ही दबाव में दिखी जिम्बावे की टीम
टीम इंडिया के दिए 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बावे की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। जिम्बावे के 4 बल्लेबाज की दहाई का आंकड़ा छू पाये। जिम्बावे के लिए वेस्ली मदेवरे ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। ल्यूक जोंगवे ने 33 रनों की पारी खेली। ब्रायन बैनेट ने 26 रन बनाये वहीं जोनाथन कैम्बेल ने 10 रनों का योगदान दिया। 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गये।
जिम्बावे दौरे पर युवाओं को मिला है पर्याप्त मौका
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद एक बिलकुल युवा टीम को जिम्बावे दौरे पर भेजा गया है जिसके कप्तान शुभमन गिल हैं। साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने इस सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है। भारतीय टीम पहला मुकाबला हार गई थी। दूसरे ही मैच में अब जबर्दस्त वापसी कर ली है। सीरीज में 3 और मुकाबले खेले जाएंगे। तीसरे मुकाबले में शिवम दुबे औऱ संजू सैमसन भी टीम से जुड़ेंगे।