logo

IPL 2022 : गुजरात टाइटंस पहुंची प्लेऑफ में, केवल एक मैच दूर है लखनऊ की टीम 

IPL_1.jpg


डेस्क:
IPL2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है। अब तक हर टीम ने 11 से 12 मैच खेले हैं जिसमें केवल गुजरात टाइटंस ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है। बाकी टीमें अभी भी क्वालिफाई करने की होड़ में दौड़ लगा रही है। बता दें कि गुजरात ने कुल 12 मैच खेले है जिससे 9 मैच में टीम ने जीत हासिल की है और टीम की नेट रन रेट +0.376 है। गुजरात के पिछले मैच की बात करें तो उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली।

 

प्लेऑफ से केवल 1 मैच दूर लखनऊ  
अंक तालिका पर दूसरे नंबर पर बनी लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने से केवल एक मैच दूर है। पिछले मैच में गुजरात ने लखनऊ की टीम को करारी शिकस्त दी पर उससे उनके रन रेट पर कोई खासा असर नहीं पड़ा। अभी तक लखनऊ ने कुल 12 मैच खेले है और 8 मैच में जीत हासिल की है और टीम का नेट रन रेट +0.385 है। वहीं राजस्थान को प्लेऑफ क्वालिफाई करने के लिए 2 जीतने होंगे। अभी तक टीम ने कुल 11 मैच खेले हैं और 7 मैच में टीम ने जीत हासिल की है। टीम का नेट रन रेट +0.326 है।