logo

चैंपियन्स ट्रॉफी : भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले IITian बाबा की भविष्यवाणी ने बढ़ाई क्रिकेट फैंस की चिंता

IITBABA.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत ने बांग्लादेश को पहले ही मैच में 6 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की है, लेकिन अब सभी की नजरें भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले पर टिकी हुई हैं। इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महाकुंभ से फेमस हुए अभय सिंह उर्फ IITian बाबा की भविष्यवाणी ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
Instagram पर UNIBIT Games नामक प्रोफाइल से पोस्ट किए गए वीडियो में IITian बाबा भारत और पाकिस्तान के मैच के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहते हैं, "इस बार हम हरवा देंगे इनको। तब तो मानोगे... मैं पहले से बोल रहा हूं कि इंडिया नहीं जीतेगी।"
बाबा ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी जिक्र करते हुए कहा, "विराट कोहली को सबको बोल दो एड़ी चोटी का जोर लगा दो, जीत कर बता दो। मैंने मना कर दिया कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो, देखा जाएगा। इस बार उल्टा कर दिया मैंने।"
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "मैंने इस वीडियो को उस पल के लिए सेव कर लिया है, जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ जीतेगा। तब तक कोई गाली नहीं।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "इन्हें कर्मा पर भरोसा है, हमें शर्मा पर भरोसा है।"
अब यह देखना होगा कि IITian बाबा की भविष्यवाणी सही साबित होती है या भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करके अपने फैंस का दिल जीतने में सफल रहती है।

Tags - india vs pakistan champions trophypakistan vs india matchindia vs pakistan matcheschampions trophy winner predictionchampions trophy prediction winnerchampions trophy 2025india vs pakistan astrologyindia wins champions trophy 2025#india vs pakista