द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क:
युवा भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बावे को 235 रन का लक्ष्य दिया है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार 100 बनाया। उन्होंने 47 गेंदों में 100 रन बनाये। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी धीमी शुरुआत के बाद तेज हाफ सेंचुरी लगाई। बता दें कि पहला टी20 मुकाबला दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। बता दें कि पहले मैच में जिम्बावे के दिए 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की पूरी बल्लेबाजी कॉलेप्स हो गई थी। कप्तान शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान ही दहाई का आंकड़ा छू पाये थे।
जिम्बावे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान शुममन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल महज 2 रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने संभलकर खेलते हुए पारी आगे बढ़ाई। 10वें ओवर तक टीम इंडिया ने 71 रन बना लिए थे। अभिषेक ने जिम्बावे के सभी गेंदबाजों को निशाने पर लिया वहीं ऋतुरात गायकवाड़ संभलकर पारी को आगे बढ़ाते रहे। अभिषेक 100 रन बनाकर आउट हो गये। ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 77 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 48 रन बनाये।