logo

चतरा : ड्यूटी पर तैनात CCL कर्मी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

SHAW4.jpg

ड्यूटी पर तैनात CCL कर्मी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

द फॉलोअप डेस्क

चतरा में ड्यूटी पर तैनात CCL कर्मचारी का शव संदिग्ध अवस्था मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सीसीएल कर्मी टंडवा में संचालित CCL पिपरवार क्षेत्र के बचरा वर्कशॉप में गार्ड के पद पर तैनात थे। मृतक विशेश्वर महतो हजारीबाग के ग्राम पताल थाना करेडारी का रहने वाला था। घटना की सूचना पर पिपरवार पुलिस और CISF की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई। इस दौरान CCL अधिकारी, श्रमिक प्रतिनिधि घटना स्थल पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अपराधियों ने घर में घुस कर दो युवक को मारी गोली, रिम्स रेफर, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्र देने पर बनी सहमति

इस दौरान परिजनों ने बताया कि विशेश्वर महतो देर रात बचरा वर्कशॉप में ड्यूटी पर गए थे। जिसके बाद सुबह उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला। इधर, घटना को लेकर बचरा स्थानीय अस्पताल में CCL अधिकारी, श्रमिक प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने बैठक की। जिसमें तय हुआ कि मृतक के बड़े बेटे को नौकरी दी जाए। वहीं, पुत्र सुनील कुमार को नियुक्त पत्र देने को लेकर सहमति बनी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT