द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। घटना गुरुवार की है, जब एक युवती अपनी मामा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। उसी दौरान उसका कथित प्रेमी सूर्यमल यादव, जो पिपरा बाजार थाना क्षेत्र का निवासी है, बाराती बनकर वहां पहुंचा। शादी की रस्मों के दौरान दोनों एकांत स्थान पर मिले, जहां गांव के कुछ युवकों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखा और इस संबंध में परिवार को सूचना दी।
युवती ने आरोप लगाया है कि सूर्यमल यादव पिछले सात महीनों से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। उसने यह भी दावा किया कि सूर्यमल ने उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींची थीं और उन्हें दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करता था। घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाह कराने को लेकर बातचीत हुई, लेकिन सूर्यमल के परिवार ने चार लाख रुपये दहेज की मांग रख दी। लड़की पक्ष द्वारा इनकार करने पर सूर्यमल ने विवाह से इनकार कर दिया और बताया कि उसकी सगाई पहले ही किसी अन्य युवती से तय हो चुकी है तथा दो दिन बाद तिलक की रस्म है।
छतरपुर थाना प्रभारी सुशील उरांव ने बताया कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं और फिलहाल दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। यदि आपसी सहमति नहीं बनती है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।