logo

श्राद्ध क्रम में गया था परिवार, चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ लाखों पर किया हाथ साफ

THEFT.jpg

जमशेदपुर 
श्राद्ध कर्म में शामिल होने ओडिशा गये जमशेदपुर के यूनाइटेड क्लब में इंडोर गेम्स के कोच मनोज बाग के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, चोरों ने जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित वर्कर्स फ्लैट के एक बंद घर को अपना निशाना बनाया है। इस दौरान चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ किया।

इधर, 16 मई की शाम जब मनोज बाग श्राद्ध क्रम से घर लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा टूटा और सामान बिखरा हुआ पाया। वहीं, अलमारी में रखे लगभग 4 लाख रुपये के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद गायब थे। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने सिदगोड़ा थाना में की है। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Tags - Jharkhand News Jamshedpur News Jamshedpur Hindi News Jamshedpur Latest News Theft