द फॉलोअप टीम-रांची-महज 6 महीने में ही सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के पैमाने में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास से लेकर बाकी बड़े नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फॉलोअर्स की संख्या 8 लाख से ज्यादा हो गई है। सिर्फ ट्विटर पर उनके 3 लाख 95 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं। जबकि फेसबुक की बात करें तो यहां उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की तादात 4 लाख 42 हजार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सीएम बनने से पहले यानी 27 दिसंबर 2019 तक ट्विटर पर हेमंत सोरेन के फॉलोअर महज 32 हजार थे। यानी महज 6 महीने में उनके फॉलोअर्स की संख्या में 13 गुना का इजाफा हुआ है। ये तादात दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और जो रफ्तार है उसे देखकर ये कहना गलत भी नहीं होगा कि आने वाले दिनों में सीएम हेमंत सोरेन सोशल प्लेटफॉर्म पर लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।
लगातार एक्टिव रहने का हुआ फायदा
बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का लाभ मिला है। सीएम हेमंत सोरेन जनहित से जुड़े हर ट्विट पर बारीक नजर रखते हैं और जहां जरुरत पड़ती है उसपर वो रिट्विट कर रिएक्ट भी करते हैं। पिछले दिनों ट्वीटर के जरिये ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार के बरवाडीह के लादी गांव की रहनेवाली पीड़िता बासमती कुमारी के इलाज का निर्देश दिया था। इसके एक घंटे बाद ही इलाज भी शुरू हो गया। इसी तरह ट्विटर पर ही सीएम हेमंत सोरेन ने गोल्डन गर्ल गीता कुमारी को सरकारी मदद का निर्देश दिया था। इसपर अमल भी हुआ। गीता सब्जी बेचकर गुसर बसर कर रही थी।
लुईस मरांडी और ढुल्लू महतो भी हैं फॉलोअर
झारखंड के अधिकारी पदाधिकारी से लेकर सीएम हेमंत सोरेन के फॉलोअर्स में रघुवर सरकार में मंत्री रहीं लुईस मरांडी और बाघमारा के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो भी हैं। ये दोनों नेता भी उन्हें लगातार फॉलो कर रहे हैं। सीएम के ट्वीटर से जिलों के डीसी, एसपी और अन्य अधिकारी भी जुड़े हैं। जो अबतक नहीं जुड़े हैं वो धीरे-धीरे जुड़ रहे हैं, क्योंकि सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से रोजाना एक दर्जन से ज्यादा ट्वीट किये जाते हैं। फॉलो करने के कारण अधिकारियों को मुख्यमंत्री की हर गतिविधियों की जानकारी रहती है।
किस नेता के कितने फॉलोअर ?
पूर्व सीएम रघुवर दास की बात करें तो ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख 37 हजार है जबकि फेसबुक पर 4 लाख 43 हजार। पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के ट्विटर पर 1 लाख 34 हजार जबकि फेसबुक पर 1 लाख 29 हजार फॉलोअर्स हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी इस रेस में सबसे पीछे हैं। ट्विटर पर मात्र 61 हजार और फेसबुक पर केवल 1 लाख 23 हजार फॉलोअर्स हैं।
बाबूलाल के लिए बढ़ी चुनौती
आदिवासी नेता बाबूलाल मरांडी को हेमंत सोरेन के काट के रूप में बीजेपी ने पार्टी में शामिल कराया है। पार्टी में आते ही उन्हें नेता प्रतिपक्ष की पोजीशन देकर बीजेपी ने अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि अगर बाबूलाल को सत्ता के शीर्ष तक पहुंचना है तो फिर उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है। कम से कम सोशल मीडिया पर तो जरुर। क्योंकि बताने की जरुरत नहीं कि सोशल मीडिया वक्त का तकाजा है और इसकी लोकप्रियता का राजनीतिक फायदा भी मिलता है।