logo

गजराज ने कच्चे घर को मारा धक्का, भर-भरा कर गिरी दीवार में दब गए दादा-पोता

5297news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
राज्य में जंगली हांथियों का आतंक जारी है। आय दिन किसी न किसी क्षेत्र में हाथी के उत्पात से नुकसान होता है।  बेड़ो थाना क्षेत्र के बोदानदी टोली गांव में तड़के सुबह एक जंगली हाथी ने बस्ती में घुस जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने एतवा मुंडा के कच्चे घर को तीन तरफ से ध्वस्त कर दिया। जिससे घर के अंदर सोये एतवा मुंडा और उसके पोता दोनों मिट्टी में दब गये। हालाँकि की पड़ोसियों की मदद से उन्हें बहार निकला गया और जान की हानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार पटाखा, टीना और बाल्टी बजा कर जंगली हाथी को भागाया। इसके साथ ही जंगली हाथी ने जगदीश प्रमाणिक के खेत में लगे गेहूं को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया।

ये भी पढ़ें....

हो चुकी है एक व्यक्ति की मौत
ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी बोदा सरना टोली में जंगली हाथी ने घर को ध्वस्त किया था जिसमे मिट्टी में दब कर बरजू भगताइन की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार वहीं बंजारा टोली में भी एक महिला जंगली हाथी की तरफ से कच्चे घर को ध्वस्त कर देने से मिट्टी से दबने से मौत हो गई थी। इधर जंगली हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहता है।