द फॉलोअप टीम, पटना:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम लालटेन होगा। फिल्म में लालू का किरदार युवा अभिनेता यश मिश्रा निभा रहे हैं। फिल्म में लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का किरदार भोजपुरी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मृति सिन्हा निभा रही हैं। फिल्म में लालू के करीबी दोस्त का किरदार राव रणविजय सिंह ने निभाया है। फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली गई है। 2020 में ही रिलीज करने की योजना थी लेकिन कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म को रिलीज करने में देरी हो गई।
दिखाया जाएगा लालू यादव का राजनीतिक सफर
फिल्म की शूटिंग गुजरात में की गई है। निर्देशन धीरू यादव ने किया है। प्रोड्यूसर सुमन कुमार शर्मा हैं। फिल्म में लालू यादव और राबडी देवी के आपसी रिश्ते के साथ-साथ इनके मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने की उतार-चढ़ाव वाली कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में लालू यादव के राजनीतिक सफर को भी दिखाया जाएगा, जिसमें उनके छात्र राजनीति से लेकर बिहार का सीएम बनने तक की कहानी होगी।
करीबी दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे राव रणविजय
फिल्म में लालू की भूमिका में नजर आने वाले यश मिश्रा कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। वहीं राबड़ी देवी की भूमिका निभा रहीं स्मृति सिन्हा साजन चले ससुराल, भाग खेसारी भाग, प्यार झुकता नहीं, बंधन और प्रतिज्ञा जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। दोनों अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म में लालू यादव के करीबी दोस्त का किरदार निभा रहे राव रणविजय सिंह फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने के अलावा निर्देशन का भी काम करते हैं। कई लघु फिल्मों का भी निर्देशन किया है।