द फॉलोअप टीम, मोतिहारी:
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 2 दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। उपराष्ट्रपति शनिवार की शाम को ही पटना पहुंच गये थे। वहां उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया था। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रविवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। यहां उपराष्ट्रपति ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया।
40 विद्यार्थियों को दिया गया गोल्ड मेडल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 40 छात्रों को गोल्ड मेडल और बाकी 800 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। यहां उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तकरीबन 100 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
उपराष्ट्रपति ने पांच भवनों का उद्घाटन किया
दीक्षांत समारोह में शामिल होने आये उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अलग-अलग योजना अंतर्गत निर्मित पांच भवनों का उद्घाटन किया। इनको पूरा करने में तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत आई है। बता दें उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। यहां पहुंचने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने सबसे पहले यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सीएम नीतीश कुमार ने दी छात्रों को बधाई
उपराष्ट्रपति ने समस्तीपुर में स्वदेशी गौ-नस्ल क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र (पिपराकोठी), पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय एवं गंडकी महिला छात्रावास (पिपराकोठी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय एवं पंडित राजकुमार शुक्ल छात्रावास (पिपराकोठी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय सह प्रशासनिक भवन (पिपराकोठी) तथा देशी गौवंश संरक्षण एंव संवर्धन केंद्र (माधोपुर) का उद्घाटन किया। सीएम ने यहां छात्रों को बधाई भी दी।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार धान, मक्का औऱ गेहूं का दोगुना उत्पादन हुआ है। सारण, मधुबनी और औरंगाबाद में कृषि महाविद्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। राज्यपाल फागू चौहान ने भी दीक्षांत सम्मान समारोह को संबोधित किया और उल्लेखनीय बातें भी कहीं।