द फॉलोअप डेस्क
होली से पहले शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक खीरा लदी पिकअप वैन से 185 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है। इसके साथ ही तस्कर अजीत कुमार को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई सकरा थाना क्षेत्र के चौक पर घेराबंदी कर की गई है।
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
इस मामले के संबंध में थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में खीरा की आड़ में भारी मात्रा में शराब छिपाकर लायी जा रही है। इस शराब को होली के अवसर पर खपाया जाना था। सूचना मिलते ही पुलिस ने चौक के चारों ओर घेराबंदी की। फिर शराब से भरी पिकअप वैन को पकड़ा।इन पर दर्ज होगा केस
पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में वैन चालक समेत आधा दर्जन तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया जाएगा। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में वरीय अधिकारियों के आदेश पर होली से पहले शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।