logo

Bihar : विधानसभा बजट सत्र का 7वां दिन आज, शिक्षा विभाग का बजट होगा पेश; विपक्ष का हंगामा जारी

bla.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
बिहार में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। आज यानी सोमवार को बजट सत्र का सातवां दिन है। आज सदन में थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही के सेकेंड हाफ में बिहार के वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार विनियोग विधेयक 2025 को पेश करेंगे। शिक्षा विभाग का बजट होगा पेश
इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शिक्षा विभाग का बजट भी आज सदन में पेश किया जाएगा। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में विपक्षी विधायकों और पार्षदों की लगातार सरकार पर तगड़ी आक्रमण की कोशिश के कारण, आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं। विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में वे आज भी सवाल उठा सकते हैं। 

इसके साथ ही आज सदन की कार्यवाही के पहले हिस्से में प्रश्नकाल होगा। इसमें गृह विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और गन्ना उद्योग विभाग से जुड़े कुल 105 सवालों के जवाब संबंधित मंत्री देंगे।

Tags - Bihar Budget Session Third Supplementary Budget Finance Minister Bihar News Latest News Breaking News