द फॉलोअप टीम, रांची:
प्रदेश में अब कोरोना ने अपनी रफ़्तार कम कर ली है। गिनी चुनी संख्याओं में अब कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहें हैं। पूरे सूबे की अलग-अलग जिलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में क्रोना संक्रमित 141 नए मरीज मिले हैं। वहीँ 274 लोग काेराेना से ठीक भी हुए हैं । इसी सप्ताह के शुरूआती दिनों की बात करें तो एक भी ऐसे व्यक्ति नहीं थें जिनकी मौत कोरोना से हुई हो। हालंकि पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत कोरोना से हुई है । मृतकों में एक पूर्वी सिंहभूम और एक रांची से शामिल हैं।
1,811 एक्टिव केस
झारखंड में अब तक 3,44,129 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 3,37,088 ने कोरोना से जंग जीत ली है। वहीं 5095 लोगों ने कोरोना संक्रम में अपनी जान गवा दी। अब राज्य में 1,811 एक्टिव केस बचे हैं।
यहाँ मिले इतने मरीज
जामताड़ा में 2, खूंटी में 1, कोडरमा में 6, लातेहार में 3, लोहरदगा में 2, पाकुड़ में 1, पलामू में 1, रामगढ़ में 7, रांची में 19, गुमला में 18, हजारीबाग में 14, साहिबगंज में 2, सरायकेला में 9, सिमडेगा में 8 और पश्चिमी सिंहभूम में 5, बोकारो में 6, चतरा में 1, धनबाद में 3, पूर्वी सिंभूम में 18, गढ़वा में 7, गिरिडीह में 6, गोड्डा में 2