logo

11 अक्टूबर को होगी दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा, BPSSC ने किया तारीखों एलान, 2 बार स्थगित हो चुका है एग्जाम

1074news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना
दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। BPSSC यानी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा का एलान कर दिया है। 11 अक्टूबर को दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए राज्य भर के 13 जिलों में सेंटर बनाया गया है। आपको बता दें कि यह परीक्षा कोरोना महामारी के चलते पहले दो बार स्थगित हो चुकी है। 

2464 पदों पर होगी बहाली
BPSSC ने दरोगा, सार्जेंट और सहायक कारा अधीक्षक के 2446 पदों के लिए बहाली निकाली थी। BPSSC ने इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि बिहार पुलिस में दारोगा के 2064 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली होंगी। वहीं कारा विभाग के अधीन सहायक जेल अधीक्षक के 167 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें सहायक जेल अधीक्षक के 42 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित होंगे। हालांकि BPSSC को 4500 पदों पर बहाली करना था। फिलहाल विभाग ने 2446 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

3 परीक्षा को पास करना जरुरी
अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन के लिए तीन परीक्षाओं से गुजरना होगा। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्रों को मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए चयन होगा। मुख्य परीक्षा में पास करनेवाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थियां का दिनांक 01.01.2019 अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।