logo

शेरवानी देखने के बहाने दिया था लूट को अंजाम, अब बनेगा सरकारी दामाद

3532news.jpg
द फॉलोअप टीम, इंदौर 
मल्हारगंज थाना क्षेत्र में लूट को अंजाम देना अपराधियों को महँगा पड़ गया। रंग महल के दुकान में हुए लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। 

क्या था मामला 
18 दिसम्बर की शाम कुछ अपराधी दुकान में शेरवानी खरीदने के बहाने दुकान में घुस जाते हैं और दुकान मालिक को शेरवानी दिखाने के बहाने ट्रायल रूम के पास ले जाते हैं फिर दूसरा अपराधी पीछे से आकर दुकानदार को बंदूक सटा देता है और उसके गले से उसका चैन खींचने के बाद उसके काउंटर का सारा नकदी लेकर भाग जाता है। इतना भी लुटेरों को कम लगा तो जो शेरवानी लुटेरे ने पहना था उसे भी ले निकले। 

आरोपियों को पकड़ना नहीं था आसान 
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई और करीब 250 सीसीटीवी कैमरा के फूटेज  और 100 अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को अपराधियों का पता चला। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक सोने का चैन, 64,00 कैश और शेरवानी बरामद किए हैं। पकड़े गए अपराधियों के कारण हाल ही में हुए एक और मोबाइल लूट के वारदात का भी पर्दाफ़ाश हो गया।