logo

बस थोड़ी देर में आयेगा मैट्रिक का परिणाम, यहां देख सकते हैं परिणाम

219news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
झारखंड में टकटकी लगाए बैठे मैट्रिक के छात्रों अब इंतजार खत्म हो गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आज बस थोड़ी देर में मैट्रिक के बच्चों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते 10वीं का रिजल्ट आने में देरी हो गई। प्रदेश के शिक्षा मंत्री दोपहर करीब 1 बजे ऑनलाइन के माध्यम से रिजल्ट का एलान करेंगे। 
जून में ही पूरा हो चुका था मूल्यांकन
मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की पुष्टि खुद जैक के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा के नतीजों को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो झारखण्ड बोर्ड की मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन जून में ही पूरा हो चुका था। परीक्षा में 3.86 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था 
10वीं की परीक्षा 11 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षाओं के लिए कुल 1410 सेंटर बनाए गए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 2.34 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यानी इस साल झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में करीब 6.20 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया। पिछले साल की तुलना इस साल करीब 1.36 लाख बच्चे कम शामिल हुए हैं। वहीं मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद इंटर के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा होगी। इसके बाद तीसरे चरण में इंटर कला का रिजल्ट का एलान किया जाएगा। 
2019 में 70.77 विद्यार्थी उतीर्ण हुए थे 
2019 में 16 मई को दसवीं के नजीते घोषित किए गए थे। लेकिन इस साल जुलाई में रिजल्ट आ रहा है।  बता दें कि 2019 में 70.77 छात्र-छात्राएं उतीर्ण हुए थे, जो साल 2018 के रिजल्ट से 12% अधिक था। 2018 में 59.48 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। 2019 के रिजल्ट में 72.99 फीसदी लड़के और 68.67 फीसदी लड़कियां उतीर्ण हुई थीं।