logo

रामेश्वर उरांव ने किया सड़क का शिलान्यास, कहा- लोहरदगा ज़िले के विकास के लिए प्रतिबद्ध 

RAMESHWAR0034.jpg

लोहरदगा
पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा ज़िले के किस्को प्रखंड स्थित बगड़ू मोड़ से ऊपर हिसरी पथ तक 3.35 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डॉ. उरांव ने कहा कि लोहरदगा ज़िले में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बगड़ू भाया ऊपर हिसरी मार्ग लंबे समय से जर्जर था, जिससे आमजन को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण के लिए लगातार मांग की जा रही थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि ज़िले में पहले भी कई क्षेत्रों में सड़कें बन चुकी हैं और सड़क नेटवर्क को बेहतर किया गया है। भविष्य में भी लोहरदगा की सभी आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए तेजी से काम किया जाएगा।


कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिनमें कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल, ज़िप सदस्य संदीप गुप्ता, विशाल डुंगडुंग, संभु प्रजापति, अरसद अयूब, सामूल अंसारी, सदरुल अंसारी, यूनुस अंसारी, तनवीर गौहर, अनीश अहमद, ऐनुल अंसारी, इकरामूल अंसारी, रौनक इक़बाल, असलम अंसारी, राजू उरांव, दानिस अली, शेख सादिक, रियाजुल अंसारी, ख़ालिद शाह, प्रकाश उरांव, राजेंद्र यादव, मनीष कुजूर, मोज़ाहिर अंसारी, कबीर अंसारी, ज़फ़र इमाम, संजू तुरी, मनीष उरांव, राजेंद्र लकड़ा, पुनीता उरांव और अमनी उरांव शामिल थे।


Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest