logo

Jharkhand Corona Update: कोरोना की बढ़ी रफ्तार तो प्रशासन हुआ सख्त, रात 8 बजे के बाद खुली दुकानों पर कार्रवाई

7301news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर :

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण(Corona Infection) को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है।  सरकार के तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक राज्य में 8 बजे के बाद सारी दुकानों, मॉल, और रेस्त्रां को बंद कर देने का आदेश है। कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन(Guidelines) का पालन सही ढंग से हो, इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम(East Singhbhum) जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। 

शुक्रवार रात 8 बजे धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने शहर के टेल्को, बारीडीह, सिदगोड़ा, गोलमुरी और साकची की बाजारो के साथ चौक-चौराहों का जायजा लिया।


प्रशासन ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
इस सबंध में धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया। कुछ दुकानदारों ने मान लिया है, लेकिन कई दुकानदार आठ बजे के बाद भी दुकान खोलकर रखे हुए हैं। वैसी दुकानों में से तीन दुकानों को सील कर दिया गया है। कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि कल से अगर कोई दुकान रात के 8 बजे के बाद दुकान खुली रहेगीफाइन वसूला जाएगा।