logo

टाटा सन्स ने जीती एयर इंडिया की बोली, हर दिन 20 करोड़ के नुकसान में है कंपनी

13406news.jpg

द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली : 
टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया की बोली जीत ली है। पिछले कई सालों से एयर इंडिया घाटे में है, इसलिए सरकार ने उसके संचालन की जिम्मेवारी निजी हाथों में सौपने का निर्णय लिया है। गुरुवार को बिडिंग की आखिरी तारीख थी। आज सूचना मिल रही है कि टाटा सन्स ने यह बोली जीत ली है। यानी भविष्य में एयर इंडिया का संचालन टाटा सन्स ही करेंगे। हालांकि इस मसले पर टाटा ग्रुप की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। टाटा ग्रुप के प्रवक्ता ने इस पर किसी भा तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। इसके आलावा वित्त मंत्रालय और एयर इंडिया के अधिकारी भी किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। 


बता दें कि 2012 से ही एय़र इंडिया को नुकसान से उबारने के प्रयास किया जा रहा है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया को हर दिन 20 करोड़ का नुकसान हो रहा है। यानी एयर इंडिया लगभग 700 अरब के नुकसान में हैं। 


इस नुकसान से उबरने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार एयर इंडिया को निजी हाथों में देने की प्रक्रिया कर रही है। इसके तहत हो रही बिडिंग में टाटा ग्रुप ने बोली जीत ली है।

यह भी पढ़ें : 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिया निर्देश, अवध खनन पर हर हाल में लगाएं रोक

हाथरस कांड: एक साल से कैद है पीड़िता का परिवार, 135 CRPF जवान दिन-रात तैनात रहते हैं सुरक्षा में