द फॉलोअप टीम, रांची:
पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय जल सत्याग्रह पर बैठ गये हैं। गौरतलब है कि पूर्वी विधानसभा में पेयजल आपूर्ति मामले में जुस्कों द्वारा की गई वादाखिलाफी के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सत्याग्रह कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जुस्को ने वादा किया था कि वो केबुल बस्ती में न्यू डीएस फ्लैट के घर-घर में पेयजल का कनेक्शन और जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के बाबुडीह, लालभट्टा, कल्याणनगर, बर्मामाइंस, टिनप्लेट, नामदा बस्ती, जेम्को, इंद्रानगर इलाको में पेयजल कनेक्शन दिया जायेगा। बावजूद इसके पेजयल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। सरयू राय ने इसका विरोध किया।
पेयजल आपूर्ति करने से इंकार किया
सरयू राय ने आरोप लगाया है कि टाटा लीज क्षेत्र की विभिन्न बस्ती ममें जुस्को किसी ना किसी बहाने से पेजयल का कनेक्शन देने के वायदे से मुकर गई है। इसको लेकर विधायक की ओऱ से पूर्व में ही जुस्को प्रबंधन और जिला प्रसासन से अवगत करा दिया है। कंपनी के खिलाफ जल सत्याग्रह आंदोलन आरंभ कर दी गई है। इसमें बड़ी संंख्या में भाजमो के नेता और कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।