logo

सदन में विधायक लोबिन हेंब्रम के उठाए सवाल का असर, साहिबगंज प्रशासन आया हरकत में

5940news.jpg
द फॉलोअप टीम, साहेबगंज:
 बोरियो विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने बजट सत्र में अवैध खनन और बिना माइनिंग चालान के मिर्जा चौकी बॉर्डर पास करने पर सवाल उठाये थे। उनके सवाल उठाने के बाद बुधवार को साहिबगंज प्रशासन अब हरकत में आना शुरू हो गयाा है। हर एक वाहन का चालान चेक हो रहा है। मिर्जाचौकी बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया गया। मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी है। खनन विभाग से कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।पुलिस फोर्स प्रत्येक वाहन का चालान जांच कर रही है। जो बिना चालान के पकड़े जा रहे उनपर करवाई शुरू की जा रही है। बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के सवालों का सर्थन विधायक सीता सोरेन और स्टीफन मरांडी सहित कई विधायकों ने किया था। 

लगाया गया चेक नाका 
डीसी राम निवास यादव ने बताया कि बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम की शिकायत पर मिर्जा चौकी बॉर्डर पर चेक नाका अब लगा दिया गया है।  बिना चालान के एक भी वाहन को बिहार और अन्य प्रदेशों में प्रवेश नहीं मिलेगा। ओवरलोड पत्थर या चिप्स लडे वाहनों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है।