द फॉलोअप टीम, भोजपुर:
चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीरगंज के पास सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर से हुआ। ट्रक की टक्कर से पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान मोती राम, तेरंगी मुसहर, मुन्ना साह और कमालुद्दीन के रूप में हुई है।
घायलों में तीन की हालत बहुत नाजुक
जानकारी के अनुसार सभी पवना बैंड पार्टी में काम करते थे। बुधवार रात एक शादी समारोह में काम खत्म कर 13 लोग एक ही पिकअप वैन पर सवार होकर से अपने घर लौट रहे थे। उसी क्रम में महावीरगंज के पास यह भीषण हादसा हुआ।
3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा
घायलों को आरा सदर अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने 3 लोगों की स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। वहीं, अभी 6 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।