logo

Big Breaking : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना

aman7.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखण्ड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसमें उसके मारे जाने की सूचना है।पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है।घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। अमन साव को रायपुर जेल से लाते वक्त मुठभेड़ हुई है।सूत्रों के अनुसार गाड़ी पलटने के बाद अपराधी अमन साहू भागने लगे।इसी दौरान मुठभेड़ हुई है। 

दरअसल गैंगस्टर अमन साव को रायपुर से झारखंड पुलिस अपने साथ लेकर आ रही थी।  दरअसल, 7 मार्च को रांची में दिन-दहाड़े बदमाश ने एक बिपिन मिश्रा नामक कोयला कारोबारी को गोली मारकर फरार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, ये फायरिंग का काम जेल में बंद अमन साव के निर्देश पर उसके गुर्गे कर रहे हैं। इसी केस की पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस गैंगस्टर अमन साव को लेने रायपुर पहुंची थी। अमन साव रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग मामले में सेंट्रल जेल में बंद था।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Notorious Gangster Aman Saw Encounter