द फॉलोअप डेस्कः
गैंगस्टर अमन साव को रायपुर से झारखंड पुलिस अपने साथ लेकर आ गई है। सोमवार को रायपुर के सेंट्रल जेल से पुलिस उसे लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई। दरअसल, 7 मार्च को रांची में दिन-दहाड़े बदमाश ने एक बिपिन मिश्रा नामक कोयला कारोबारी को गोली मारकर फरार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, ये फायरिंग का काम जेल में बंद अमन साव के निर्देश पर उसके गुर्गे कर रहे हैं। इसी केस की पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस गैंगस्टर अमन साव को लेने रायपुर पहुंची थी। अमन साव रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग मामले में सेंट्रल जेल में बंद था, जिसे अब झारखंड लाया गया।
दरअसल रांची के बरियातू थाना इलाके के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास 7 मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। विपिन मिश्रा और उसके ड्राइवर को भी गोली लगी है। कोयला कारोबारी के बॉडीगार्ड ने भी जब जवाबी फायरिंग की तो हमलावर फरार हो गए। अपराधियों को गिरफ्तार करने के पुलिस छापेमारी कर रही है। इस हमले को अमन साव का नाम भी जोड़ा जा रहा है।