logo

डूबने से 7 बच्‍चियों की मौत : विधायक बैद्यनाथ राम और लातेहार DC शोकाकुल परिवार से मिले, रु 1-1 लाख दी राहत राशि

12997news.jpg

द फॉलोअप टीम, लातेहार: 

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित शेरेगाड़ा बुकरु गांव में करमा डाल विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से हुई 7 बच्‍चियों की मौत की खबर से हर सुनने वाला मर्महात है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शोक व्यक्त किया। भाजपा का भी एक प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिला। वहीं दिन ढलने के करीब सरकारी अमला भी पहुंचा। विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम और उपायुक्त लातेहार अबु इमरान गांव पहुँचे l मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के लिए आपदा प्रबंधन के तहत 1-1 लाख रुपया और मुख्यमंत्री राहत किट सौंपी है l

3-3 लाख रुपए दिए जाएंगे: डीसी

मुख्यमंत्री राहत किट में  1 क्विंटल चावल,  10 किलो आटा, 3 किलो अरहर दाल, 3 किलो मसूर दाल, 5 किलो तेल, 5 किलो रिफाइन तेल तथा 2 किलो नमक  है l उपायुक्त ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत और 3-3 लाख रुपया जल्द प्रदान किया जाएगा l

 

मेडिकल टीम भी गांव पहुंची

उपायुक्त के निर्देश पर मेडिकल टीम भी बालूमाथ के बुकरु गांव पहुंची। मृत बच्चियों के शोकित परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की l
उनके स्वास्थ्य के जल्द रिकवरी के लिए कॉउंसेलिंग भी की गई। टीम की अगुवाई कर रहे डॉ अशोक ओड़ेया ने उन्हें आवश्यकतानुसार दवा एवं ओआरएस दिया।