द फॉलोअप टीम, मधुपुर ;
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव (Madhupur Assembly by-Election) को लेकर सभी पार्टियों पूरा जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सहयोगी दलों की हुई बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव( Dr Rameshwar uraon) ने विशेष रणनीति के तहत प्रचार अभियान में उतरने का फैसला किया है। महागठबंधन के प्रत्याशी सुनिश्चित करने के लिए रामेश्वर उरांव आज से यानि 7 अप्रैल से पार्टी के तीन अन्य नेताओं के साथ मधुपुर (Madhupur) दौरे पर निकलेंगे। इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि वे मधुपुर में कांग्रेस कण्ट्रोल रूम खोलेंगे, झामुमो के बूथ कमिटी के साथ अपने लोगों को जोड़ेंगे। भले ही उम्मीदवार JMM का है मगर उसे हमारा साथ शत प्रतिशत मिलेगा। इसके साथ ही रामेश्वर उरांव ने बताया कि मधुपुर से तीन बार विधायक रहे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णानंद झा (krishnanand jha) समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं को चुनाव में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी जाएगी।
14 अप्रैल को गुरुजी के साथ सीएम हेमंत सोरेन पहुंचेंगे मधुपुर
आने वाले उपचुनाव में प्रचार को लेकर झामुमो(JMM) ने रणनीति तैयार कर ली है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM hemant soren) मधुपुर में नौ अप्रैल से 14 अप्रैल तक कैंप करेंगे। इस दौरान वे मधुपुर विधानसभा (Madhupur Assembly) में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) भी मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन (hafizul hasan) की जीत सुनिश्चित है। पार्टी के विधायक 66 पंचायतों में कैंप कर चुनाव प्रचार में जुट गये हैं।