logo

झारखंंड के 10 वें राज्यपाल बने रमेश बैस, राजभवन में ली शपथ

10798news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
झारखण्ड के नए राज्यपाल रमेश बैस बने हैं। रमेश बैस ने झारखण्ड के 10 वें राज्यपाल के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। राजभवन में आयोजित भव्य समारोह में झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रविरंजन ने शपथ दिलाई है। शपथ से पहले राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सन्देश पढ़ा। 



मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद 
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और सभी मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को बधाई दी।
 


शपथ ग्रहण के बाद किया वृक्षारोपण 
राज्यपाल रमेश बैस ने शपथ ग्रहण के बाद राजभवन परिसर में वृक्षारोपण भी किये। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहे। 


रायपुर में हुआ जन्म
रमेश बैस का जन्म छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 अगस्त 1947 को हुआ था। बैस 1978 में रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए थे। 1980 से 1984 तक मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य रहे। वे 1989 में रायपुर 9वीं लोक सभा के लिए चुने गए थे और 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोक सभा में फिर से निर्वाचित हुए। केंद्रीय मंत्री भी रहे।