द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 77वें संस्करण को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि भारत वासियों ने कैसे कोरोना महामारी का पूरी ताकत से सामना किया। इस बीच भारतवासियों ने 2 प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना किया। बीते 10 दिन में भारत ने दो बड़े चक्रवाती तूफान का सामना किया।
देश ने दो चक्रवाती तूफानों का सामना किया
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जहां पश्चिमी तट में ताऊते चक्रवाती तूफान का सामना किया तो वहीं पूर्वी तट में यास चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाई। देश और देश वासियों ने दोनों ही चक्रवाती तूफान का मजबूती से मुकाबला किया। चक्रवात प्रभावित इलाकों में लोगों ने काफी हिम्मत और धैर्य का परिचय दिया। मैं उनके प्रयासों की सराना करता हूं। मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने चक्रवाती तूफान के बीच लोगों के राहत और बचाव के लिए अपनी जिंदगी जोखिम में डाली।
महामारी में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना
मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पीएम ने कहा कि हम उन परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं जिनको नुकसान पहुंचा है। पीएम ने कहा कि देश वासियों को एक साथ उन परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए जिन्होंने अपनों को खोया है। उन फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ खड़ा होना चाहिए जो अपनी जिंदगी खतरे में डालकर दूसरों का जीवन बचाने के लिए काम कर रहे हैं। उन जवानों का साथ देना चाहिए जिन्होंने तूफान के बीच लोगों की जिंदगी बचाई।
मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बड़ी चुनौती थी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सुदूरवर्ती इलाकों में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करना बड़ी चुनौती थी। देश ने हाल में जिन बड़ी चुनौतियों का सामना किया उनमें से एक ये भी बड़ी चुनौती थी। पीएम न कहा कि इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर्स के ड्राइवर्स ने युद्धस्तर पर काम किया। उन्होंने लाखों लोगों की जिंदगी बचाने में अपना अहम योगदान दिया। पीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की।
हर महीने प्रसारित होता है मन की बात
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी। ये प्रत्येक महीने प्रसारित होने वाला एक रेडियो कार्यक्रम है जो ऑल इंडिया रेडियो के आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता है। यूट्यूब पर भी इसका प्रसारण किया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ विषयों पर देश की जनता को संबोधित करते हैं।