logo

JMM बोली, सचेत रहें बाबूलाल जी कहीं आपका नंबर भी टेप न हो रहा हो!

11027news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

पेगासस को लेकर देश भर में राजनीति गर्म है। एक तरफ संसद में मानसून सत्र इसी की वजह से हंगामेदार रहा, तो देश भर के नेता इसे लेकर अपनी बात रखते रहे। रांची में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पेगासस को सरकार को बदनाम करने का जरिया बताया तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। मीडिया के सामने इन बयानों के अलावे सोशल मीडिया पर ही इसे लेकर वार और पलटवार जारी है। बाबूलाल ने विपक्ष को मुद्दा विहीन बताया तो झामुमो ने बाबूलाल को ही लपेट लिया। 

झामुमो ने कहा क्‍या
दरअसल मंगलवार को बाबूलाल मरांडी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा मुद्दा विहीन विपक्ष और परिवारवादी पार्टियों ने मानसून सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदन में अमर्यादित व्यवहार किया। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण एवं घोर निंदनीय है. बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट पर झामुमो ने चुटकी ली है. झामुमो महिला मोर्चा के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि सचेत रहें बाबूलाल जी। जब 2-2 मंत्री नहीं छोड़े गए तो क्या पता आपका भी नंबर ?