logo

CoronaUpdate : शाम 4:30 बजे राज्यों के CM के पीएम मोदी की अहम बैठक, कोरोना के हालात की होगी समीक्षा

1c33f072-9c94-4b47-be0e-0ec53d84b775.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज शाम साढ़े 4 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। बैठक में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना मरीजों की नई संख्या में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

1 दिन में मिले ढाई लाख से ज्यादा मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार 417 नये मामले सामने आए हैं। आंकड़ा इस बात का संकेत दे रहा है कि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को नये मामलों में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 84 हजार 825 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुये हैं। 

11 लाख के पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या
चिंताजनक बात ये है कि पूरे देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख से ज्यादा हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल देश में 11 लाख 17 हजार 531 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11 फीसदी है। ओमिक्रॉन वेरिएंट की बात करें तो देश में अब तक 5 हजार 488 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि ये आंकड़ा कहीं ज्यादा होगा क्योंकि अधिकांश मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग ही नहीं हो रही। 

5 लाख के करीब पहुंची मृ'त'कों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में 380 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है। म'र'ने वालों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंच गई है। अब तक देश में 4 लाख 85 हजार 35 नागरिकों की मौ'त हो चुकी है।