logo

पीएम ने की मन की बात, बोले- वैक्सीन और कोरोना के बारे में भ्रामक जानकारियों से बचिए

7736news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली:

देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के बाद से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि भारत सरकार महामारी की इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों की हरसंभव सहायता करेगी। 

भ्रामक जानकारियों पर भरोसा मत कीजिए
देश में कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेसन को लेकर कई सारी भ्रामक जानकारियां भी तैर रही हैं। सोशल मीडिया में कुछ लोग अफवाह फैलाने से भी बाज नहीं आ रहे। पीएम मोदी ने नागरिकों से अपील की है कि लोग केवल विश्वसनीय स्त्रोतों से ही जानकारी हासिल करें। पीएम मोदी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहो पर ध्यान ना दें। पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन के बारे में भी भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही है जो गलत है। इस पर लगाम लगाने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि कई अच्छे डॉक्टर सोशल मीडिया में आकर सही परामर्श दे रहे हैं। 

पीएम ने फ्रंटलाईन वर्कर्स की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ फ्रंटलाईन पर लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डॉक्टर्स और बाकी स्वास्थ्य कर्मी वर्तमान महामारी के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले एक साल में महामारी के बारे में उनको काफी कुछ अनुभव हुआ है। उनकी मानसिक मजबूती बेहद जरूरी है। लोगों को उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। 

कोरोना की दूसरी लहर ने देश को हिला दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ऐसे वक्त में आप लोगों से मुखाबित हूं जब कोरोना महामारी हमारे धैर्य और दर्द सहने की क्षमता की परीक्षा ले रहा है। पीएम ने कहा कि हमारे कई चाहने वालों ने हमें असमय छोड़ दिया। कोरोना की पहली लहर से सफलतापूर्वक निपटने के बाद राष्ट्र का मनोबल ऊंचा था। हम आश्वस्त थे लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने देश को हिला कर रख दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मैंने कई क्षेत्रों जैसे कि फार्मा उद्योग, ऑक्सीजन उत्पादन उद्योग के विशेषज्ञों के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग की है। 

वैक्सीन पर फैलाई अफवाह से बचना जरूरी है
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग वैक्सीन के बारे में फैलाई जा रही किसी भी अफवाह का शिकार ना बनें। पीएम ने कहा कि आप सभी लोगों को अवगत होना चाहिए कि भारत सरकार ने सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन भेजी है। 45 साल से अधिक आयु के सभी लोग इससे लाभान्वित हो सकते हैं। पीएम ने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को टीका लगाया जायेगा। 

पीएम ने जनभागीदारी की भी सराहना की
पीएम मोदी ने कोरोना काल में जनभागीदारी की भी बात की। पीएम ने कहा कि लोग आपसी सहयोग से इस महामारी से लड़ रहे हैं। कोई जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहा है तो कोई दवाई। कई लोग संक्रमित मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं। भारतीयों ने एक साथ मिलकर हर मुसीबत को हराया है। इस बार भी हमारी जीत होगी। पीएम ने कहा कि कोरोना की जल्द रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहभागिता निभानी होगी। गाइडलाइन का पालन करना होगा। सहयोग करना होगा।