द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरुआत कर दी है। पीएम ने इस योजना के तहत करीब एक लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया। पीएमओ ने इसे ग्रामीण भारत में बदलाव लानेवाली ऐतिहासिक पहल बताया है। सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को अपनी जमीन और संपत्ति को एक वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी, जिसके एवज में वह बैंकों से कर्ज और दूसरा वित्तीय फायदा उठा सकेंगे।
6 राज्यों के सवा लाख लोग लाभान्वित होंगे
पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। पंचायतीराज मंत्रालय के तहत शुरू हो रही इस योजना से 6 राज्यों के 763 पंचायतों के सवा लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है, उनमें हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, उत्तर प्रदेश के 346, मध्य प्रदेश के 44 और उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो पंचायत शामिल हैं।
जानिए क्या-क्या होंगे लाभ?
-- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना की शुरुआत के साथ ही एक साथ एक लाख प्रॉपर्टी मालिकों को एक एसएमएस गया। इस लिंग पर क्लिक करते ही प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
-- इस योजना का लाभ ये है कि इसकी मदद से प्रॉपर्टी की सुरक्षा मिल जाएगी। इसके जरिए प्रॉपर्टी मालिक को लोन भी मुहैया कराया जा सकेगा।
-- स्वामित्व की योजना का सबसे अच्छा लाभ ये है कि जमीन की सही नपाई हो सकी।
पीएम ने दी लोगों को बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज आपको जो अधिकार मिला है, उसके लिए आप सभी को बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि आपका घर आपका है। उसपर अब सरकार भी कोई दखल नहीं कर सकेगी। अब आप अपने घर का निर्णय खुद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के दिन दो महापुरुषों को जन्म दिन है, जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख। दोनों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना गांव में जमीन के विवाद को खत्म करने में मदद करेगी।
बैंक से कर्ज लेने में आसानी होगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है तो बैंक से कर्ज आसानी से मिलता, रोजगार स्वरोजगार के रास्ते खुलते हैं। आज मुश्किल ये है कि पूरी दुनिया में केवल एक तिहाई लोगों के पास ही संपत्ति का सही रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना में मिलने वाला प्रॉपर्टी कार्ड बिना किसी विवाद के जमीन खरीदने और बेचने का रास्ता खोलता है। अब किसी भी जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगा।