logo

ट्रेनों के ठहराव को लेकर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में लोगों ने किया चक्का जाम

4781news.jpg
द फॉलोअप चक्रधरपुर : 
चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा स्टेशन में लोगों ने अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम करना शुरू कर दिया है। कोरोना काल में रेलवे का परिचालन बंद होने के कारण से यहाँ के लोगों का भरी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद सरकार द्वारा दिए गए रेल परिचालन के निर्देश में चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों को भी चलाने का निर्देश नहीं दिया। गोइलकेरा में एक भी ट्रेनों के नहीं रुकने से यहाँ के लोगो का आक्रोश अब रेल पटरियों पर आ गया है। धरना का नेतृत्व और नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण मेलगांडी ने कहा की गोईलकेरा मुंबई - हावड़ा के मुख्य मार्गों में से एक है, फिर भी सरकार यहाँ के लोगों को वंचित रखा गया है। 

ये भी पढ़ें......

मौके पर DCM  भी मौजूद 
चक्रधरपुर में आंदोलन से मुंबई हावड़ा मुख्य मार्ग का ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। गोइलकेरा के बीडीओ सुधीर प्रकाश और रेलवे DCM ने आंदोलनकरियों से बात करने की कोशिश असफल रही।  ग्रामीणों ने उनसे वार्ता करने से इंकार कर दिया और कहा कि हम रेलवे के उच्च अधकारियों से ही बातचीत करेंगे। आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया गया है। RPF के साथ गोइलकेरा थाना के पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।