logo

TRP स्कैम मामले में BARC के पूर्व अध्यक्ष पार्थो दास गुप्ता को मिली बेल, अर्णब गोस्वामी के साथ कथित चैट में भी था नाम

5833news.jpg
द फॉलोअप टीम : 
TRP Scam मामले में BARC (बार्क) के पूर्व अध्यक्ष पार्थो दास गुप्ता को मुंबई हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। उन्हें यह जमानत 2 लाख रुपये के बिल बॉंड के आधार पर मिला है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि पार्थो दास गुप्ता अलगे 6 महीने तक हर महीने क्राइम ब्रांच के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्हें अपना पासपोर्ट भी कोर्ट में जमा करना है। यानी वे अगले छह महीने तक देश के बाहर नहीं जा सकते हैं। 

बता दें कि पार्थो दास गुप्ता को मुंबई पुलिस ने दिसंबर 2020 में गिरफ्तार किया था। इसी TRP Scam में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी का भी नाम आया था। बाद में दोनों के बीच का Whatsapp Chat और मेल के कुछ स्क्रीमशॉट भी वायरल हुए थे, जिसके बाद काफी बवाल बढ़ गया था। बता दें कि अभी भी इस मामले में सुनवाई चल ही रही है।