logo

धनबाद कोलडंप में काम ठप! मशीन से कोयला लोडिंग का मजदूरों ने किया विरोध

6313news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद 
जिले के बीसीसीएल बरोरा एरिया-01 के मुराइडीह कोलडंप के मजदूरों ने शनिवार को मुराइडीह परियोजना के उत्पादन और परिवहन समेत सभी कार्यों को बाधित कर प्रदर्शन किया। मजदूर मशीन (पेलोडर) से कोयला लोडिंग का विरोध कर रहे हैं। बकाया राशि के भी भुगतान की मांग कर रहे हैं। 
मजदूरों का आरोप है कि कन्हैया चौहान ने 20 ट्रकों की लोडिंग कराई थी जिसका भुगतान नहीं किया गया। आज वे फिर से ट्रक लेकर पेलोडर से कोयले की लोडिंग कराने पहुंचे थे।

सैकड़ो की संख्या में जुटे मज़दूर 
इस संबंध में मजदूरों का कहना है स्थानीय प्रबंधन की ओर से पेलोडर से लोडिंग के आदेश के बाद कुछ डीओ धारक की ओर से शनिवार को पेलोडर के माध्यम से ट्रकों में कोयला लोड किया जाने लगा। सैकड़ों की संख्या में जुटे स्थानीय मजदूरों ने प्रबंधन के इस आदेश का विरोध किया। 
मजदूरों ने चेतावनी दी कि जब तक यहां पेलोडर लोडिंग के आदेश को निरस्त कर मैनुअल लोडिंग चालू नहीं कराई जाती, मजदूरों का विरोध इसी तरह जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।