द फॉलोअप टीम, पलामू:
पलामू जिले के लोहरसी को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय जनता हाई स्कूल के समक्ष लोहरसी प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 1 दिन का उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता लोहरसी प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक राजकुमार दुबे कर रहे थे। इस अवसर पर सभी प्रमुख राजनीतिक दल के नेता दलगत भावना से उपर उठकर प्रखंड बनाने की मांग को पूरा कराने के लिए धरना में शामिल हुए।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
धरना में शामिल लोगों का कहना था कि जब तक हमारी सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। वक्ताओं ने कहा कि पलामू का लोहरसी इलाका सदियों से उपेक्षित रहा है। इस क्षेत्र में फैली गरीबी, अशिक्षा एवं पिछड़ेपन को लोहरसी को प्रखंड बनाकर ही दूर किया जा सकता है। लोग काफी लंबे से इसकी मांग कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन में इन लोगों ने लिया हिस्सा
उपवास कार्यक्रम में नारो सिंह, इज़हार अली हैदर, अरबिंद सिंह, मुकेश सिंह चंदेल, पूर्वी जिला पार्षद लवली गुप्ता, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, ललित सिंह, उदेश्वर पासवान, देवानंद बड़ाइक, वकील मिया, अब्दुल्लाह अंसारी, गुलशन अंसारी, राजकुमार जी अविनाश रंजन सीताराम दास असलम शेख अजीज मियां कमलेश सिंह विनोद सिंह शामिल हुए।