logo

बीजेपी नहीं, जेएमएम सरकार करती है तुष्टिकरण की राजनीति- प्रतुल का सीएम हेमंत पर पलटवार 

PARTUL_SHAHDEV2.jpg

रांची 
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा बीजेपी पर हिंदू, मुस्लिम करने के बयान पर कड़ी आपत्ति की है। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सीएम हेमंत पर पलटवार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार 1,2 और 3 में तुष्टिकरण का खेल हुआ। सरकार ने 5 वर्ष जमकर मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति अपनाई। प्रतुल ने कहा इसी सरकार ने सर्वप्रथम हिंदू फल दुकान लिखने पर जमशेदपुर में एक व्यक्ति को जेल भेज दिया था। प्रतुल ने कहा इसी सरकार ने तुष्टीकरण के तहत दुर्गा मां की प्रतिमाओं के साइज को सीमित कर दिया था। 

प्रतुल ने कहा हेमंत सोरेन जी कैसे भूल सकते हैं कि उनकी सरकार के कार्यकाल में ही सामान्य सरकारी विद्यालयों को उर्दू विद्यालय बना दिया गया। छुट्टी का दिन भी रविवार से बदलकर शुक्रवार बिना सरकार की अनुमति के कर दिया गया। यह तो वही सरकार है जो प्रतियोगी परीक्षाओं से हिंदी को मुख्य विषय से हटकर उर्दू को शुमार करती है। प्रतुल ने कहा इसी सरकार के कार्यकाल में एक धर्म विशेष के उपद्रावियों ने मेन रोड में उपद्रव किया था। प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री को बीजेपी पर आरोप लगाने के पहले अपने सरकार के रिकॉर्ड को भी एक बार चेक कर लेना चाहिए।

 
 

Tags - Pratul shahdevBJPJharkhand News