रांची
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिख समाज से माफी मांगी है। कहा है कि सिख समाज से मेरा हमेशा लगाव रहा है। साथ ही कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों एवं राजनीतिक विरोधियों द्वारा मेरा वीडियो सोशल मीडिया में गलत ढंग से प्रचारित किया गया। सिख समाज में मेरे प्रति भ्रम फैलाया गया। मंत्री ने इस बाबत सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी खेद व्यक्त किया है।
जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल ????
— Banna Gupta (@BannaGupta76) September 18, 2024
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा हमारे नेता राहुल गाँधी जी को धमकी देते हुए अशोभनीय टिप्पणी की गई थी इसके खिलाफ जमशेदपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित था!
जिसमें मैं भी उपस्थित हुआ था, इसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों… pic.twitter.com/nWSkPERBWw
मंत्री ने कहा है, “ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा हमारे नेता राहुल गांदी को धमकी देते हुए अशोभनीय टिप्पणी की गई थी इसके खिलाफ जमशेदपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें मैं भी उपस्थित हुआ था, इसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों एवं राजनीतिक विरोधियों द्वारा मेरा वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर गलत ढंग से प्रचारित कर गलत धार्मिक एंगल दिया जा रहा हैं जिसकी जितनी निंदा की जायें कम है। सिख समुदाय के प्रति हमेशा मेरा निष्ठा और लगाव रहा है। इसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहें हैं, फिर भी यदि इससे किसी की धार्मिक भावना को आहात पहुंची हो तो मैं माफ़ी मांगता हूं।“