फॉलोअप टीम: पटना-भारत-चीन सीमा पर शहीद बिहार के 5 जवानों के परिजनों को नीतीश सरकार नौकरी देगी। पटना के सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लग गई है। इसके अलावा नीतीश कैबिनेट ने बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति को भी मंजूरी दे दी है। इसे 1 सितंबर 2016 से लागू किया गया है। इस नई पॉलिसी में 500 करोड़ रुपये के निवेश करने पर छूट दी जाएगी। शर्त यह है कि निवेशक को कम से कम 500 लोगों को रोजगार मुहैया करना होगा।
मार्च 2025 तक लागू रहेगी नई औद्योगिक नीति
बिहार में मिनिमम 25 लाख रुपये से अधिक निवेश करना आवश्यक किया गया है। नई औद्योगिक नीति मार्च 2025 तक लागू रहेगी। इस नई नीति के तहत ड्राई वेयर हाउस, फार्मिंग प्रोसेसिंग, ट्रांसपोर्टेशन, बोटलिंग इकाई, सब्जी एंड हॉर्टिकल्चर को प्राथमिकता दी जाएगी। केंद्रीय प्रोत्साहन का फायदा बिहार में औद्योगिक निवेश करने वालों को भी मिलेगा। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सचिवों की एक कमेटी बनाने का फैसला किया गया है, जो निवेशक को विशेष अनुदान की अनुशंसा करेगी। कुल 24 अहम प्रस्तावों को कैबिनेट से पास किया गया है।
5 जवान हुए थे शहीद
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना से हुई हिंसक झड़प में चंदन कुमार, अमन कुमार, जय किशोर सिंह, सुनील कुमार और कुंदन कुमार नाम के जवान शहीद हो गए थे। उसी वक्त नीतीश सरकार ने इनके आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का एलान किया था।