द फाॅलोअप टीम, हजारीबा :
बड़कागांव थाना क्षेत्र आंगो पंचायत में सड़क निर्माण कंपनी में लगे 2 जेसीबी को नक्सलियों ने जला दिया। नक्सलियों ने दोनों जेसीबी के ड्राइवरों को भी बुरी तरह पीटा। वहीं, नक्सलियों के इस हमले से ग्रामीण दहशत में हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हथियारों से लैस थे नक्सली
घटना पटरियापानी से चेंगदाग तक साढ़े 5 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य के बीच हुई। घटनास्थल बड़कागांव थाना क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित है। सड़क बनाने का काम मेसर्स विजय प्रसाद द्वारा कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि ठेकेदार से रंगदारी की मांग की गई थी। इससे इंकार करने पर घटना को अंजाम दिया गया। हथियारों से लैस 20 नक्सली थे। अचानक जंगल से सामने सड़क निर्माण स्थल पर आए और सभी को बंधक बना एक किनारे पर कर दिया। इसके बाद जेसीबी को फूंक दिया। आग लगाने के बाद भी करीब 20 मिनट तक नक्सली वहीं जमे रहे।