द फॉलोअप टीम, चतरा
राज्य पुलिस के हाँथ एक बार फिर बड़ी सफलता लगी है। झारखण्ड को नक्सली मुक्त बनाने के क्रम में चतरा पुलिस ने एक और कदम बढ़ाते हुए नक्सलियों के बड़े सप्लायर को पकड़ लिया है। पुलिस ने अपराधी के साथ साथ विदेशी हथियार एवं कारतूस के ढेर को बरामद किया है। प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के द्वारा चलाई जा रही करवाई के तहत यह बड़ी सफलता हाँथ लगी है। चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी। एसपी झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी और उसी के आधार पर लावालौंग थाना की पुलिस एवं सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें......
नक्सलियों का सामान करता था सप्लाई
जानकारी के अनुसार अपराधी नक्सलियों का सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने (कुरियर) का काम करता था। पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवानों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) इसे दबोचा गया और जाँच पड़ताल के बाद इसके साथ ही विदेशी हथियार व भारी मात्रा में कारतूस जब्त किया गया।