logo

तख्ती लगाकर काम कर रहे एमपीडब्ल्यू कर्मी की जल्‍द समायोजन की करने की मांग

9699news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को चरणबद्ध आंदोलन का 12 वाँ दिन है। इस आंदोलन के तहत राज्य के सभी जिले के एमपीडब्ल्यू अपने शरीर पर विभाग में समायोजन के लिए तख्ती लगाकर कार्य कर रहे हैं।  वह सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन सभी एमपीडब्ल्यू जो कि आज 13 सालो से विभाग में सेवा दे रहे हैं। उनको उन सभी कर्मियों का विभाग में सीधा समायोजन किया जाए। साथ ही समायोजन होने तक अविलंब मानदेय में वृद्धि की जाए। 

17 से बैठेंग हड़ताल में 
तख्ती लगाकर विरोध करने का कार्यक्रम सभी जिलों में 14 जून 2021 तक चलेगा। उसके बाद 15 जून को सभी कर्मी कलम बंद हड़ताल में रहेंगे। 16 जून को सभी कर्मी अपने-अपने जिला सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन को अपना मांग पत्र सौंपेंगे। उनका कहना है कि मांग पत्र सौपने के बाद भी सरकार और विभाग ने ठोस पहल, निर्णय,विचार नहीं लेती  है तो 17 जून 2021 से एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी अन्न छोड़कर भूख हड़ताल में रहेंगे । प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आज चरणबद्ध आंदोलन का 12 वाँ दिन है।