logo

India Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 2,34,694 नये कोरोना मरीज, 1 हजार 341 मरीजों की मौत

7470news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

भारत में कोरोना कहर बरपा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख 34 हजार 692 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इस दरम्यान 1 हजार 341 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। भारत में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 79 हजार 740 है। अब तक 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 220 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से 1 लाख 75 हजार 640 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में सर्वाधिक मामले
भारत में कोरोना के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार से सामने आए हैं। पुणे में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 963 मरीज मिले, छत्तीसगढ़ में 14 हजार 912, गुजरात में 8 हजार 920, बिहार में 6 हजार 253, महाराष्ट्र में 63 हजार 729 और पश्चिम बंगाल में 6 हजार 910 मरीज मिले हैं। गुजरात में 94 लोगों की मौत हो गयी। 

कोरोना की रोकथाम के लिये राज्यों की कोशिश
कोरोना की रोकथाम के लिये सभी राज्य अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं। यूपी में कोरोना चैन को तोड़ने के लिये शनिवार रात 8 बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाया जायेगा। बिहार में नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। उन्होंने कहा है कि जो लोग दूसरे राज्य में हैं और वापस बिहार आना चाहते हैं तो आ सकते हैं। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और नाईट कर्फ्यू का एलान किया गया है। 

देश में बढ़ाया जायेगा कोवैक्सीन का उत्पादन
बढ़ते कोरोना मामलों के बीच टीकाकरण अभियान में किसी तरह की रूकावट अच्छी बात नहीं है। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वदेशी वैक्सीन, कोवैक्सीन के उत्पादन को दस गुना बढ़ाकर सिंतबर महीने तक 10 करोड़ खुराक तक पहुंचाने का लक्ष्य तय कि है। केंद्र सरकार एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर के निर्माण में भी तेजी लाने की योजना बना रही है।