द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई से इलाज कराकर लौटने के बाद रांची में फिलहाल आराम कर रहे हैं। रांची के डोरंडा स्थित सरकारी आवास में डॉक्टर की देखरेख में वह रह रहे हैं और लोगों से डिस्टेंस के साथ मिल भी रहे हैं। चेन्नई से लौटने के करीब एक महीने बाद उनके बुजुर्ग पिता उनसे मिलने सोमवार को रांची पहुंचे। पिता से मिलकर जगरनाथ महतो भावुक हो गए।
10 महीने बाद हुई मुलाकात के बाद किया ट्वीट
बुजुर्ग पिता नेम नारायण से मिलने के बाद जगरनाथ महतो ने ट्वीट करते हुए लिखा है, दस महीनों तक परिवार के लोग , मेरे वृद्ध पिता जी को मेरे विषय मे जानकारी देते रहे और पिता जी उनकी बातों को सुनकर संतोष करते रहे। परंतु आज उनका धैर्य जवाब दे गया और वे मुझसे मिलने राँची स्थित आवास में आ गए। उनके पाँव छूने मात्र से, मुझमें दोगुनी स्फूर्ति आ गई।
रेलवे में नौकरी करते थे जगरनाथ महतो के पिता
आपको बता दें कि जगरनाथ महतो के पिता नेम नारायण रेलवे में नौकरी करते थे। जगरनाथ महतो 4 भाई थे। जिसमें से एक की हत्या कर दी गई थी और एक भाई का निधन कोविड से हो गया था। फिलहाल जगरनाथ महतो 2 भाई हैं। जिस दिन जगरनाथ महतो चेन्नई से लौटे थे तो छोटे भाई ने उनका जोरदार स्वागत किया था। घर के बाहर खूब पटाखे छोड़े थे।