logo

रियल वॉरियर! खुद कोरोना पॉजिटिव है, मगर लोगों की पूरे दिल से कर रहे है सेवा

7891news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू: 

कोरोना की इस विकट काल में एक ओर जहां स्वास्थ विभाग का असली चेहरा देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी स्वाथ्यकर्मी हैं जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं। बता दें कि पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े कोविड वार्ड मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में खुद कोविड पॉजिटिव होते हुए भी मरीजों के लिए फरिश्ता बन जान बचाने में लगे हैं। कश्मीरा टोप्पो को कोविड के हालात को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में तैनात किया गया है। 

खुद निगरानी रखते हुए करते है दूसरे का इलाज 
कश्मीरा टोप्पो को कोविड वार्ड के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे खुद पॉजिटिव हैं, लेकिन दूसरों के इलाज में ताकत लगा रहे हैं। कश्मीरा टोप्पो ने बताया कि वे खुद के स्वाथ्य पर निगरानी रखे हुए हैं। हालात को देखते हुए उनकी तैनाती की गई है। कश्मीर टोप्पो ने कहा कि अब वह सुबह शाम दवा खाते हैं, और फिर डयूटी पर आते हैं। वे हुसैनाबाद में सीएचओ थे, उनकी 22 अप्रैल ही MMCH में तैनाती की गई है।