द फॉलोअप टीम, बोकारो :
जिले के चंदनकियारी मुख्य पथ के बरकामा गांव चिन्मय विद्यालय के पास पीडब्ल्यूडी की ओर से कलवर्ट मरम्मत के काम के लिए सड़क की खुदाई की गई थी, जिसमें एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक के गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गयी। मृतक की पहचान करकट्टा गांव निवासी 35 साल के विजय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि विजय चंदनकियारी से घर जा रहा था। बरकामा के समीप चिन्मय विद्यालय के पास पीडब्ल्यूडी की ओर से कलवर्ट की मरम्मत के लिए जेसीबी से खुदाई कर सड़क के किनारे गिट्टी रखी गयी थी, जिसमे में बाइक अनियंत्रित होकर गिरी और विजय के सिर पर गंभीर चोट लग गई। ग्रामीणों ने जल्दी-जल्दी विजय को चंदनकियारी सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक प्रभारी श्रीनाथ ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने बताया की की मृतक का दो साल का एक बेटा है।
ये भी पढ़ें......
घटना के लिए पीडब्ल्यूडी दोषी
मामले के सन्दर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की ओर से कलवर्ट की मरम्मत के लिए सड़क की खुदाई की गई लेकिन ठेकेदार और विभाग की ओर से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। अगर खुदाई के बाद सड़क पर चेतावनी का बोर्ड या वहां मार्क लगा दिया जाता, तो यह घटना नहीं घटती। गांव वालों का कहना है कि इस घटना के लिए पूरी तरह विभाग और ठेकेदार दोषी हैं और उन पर कड़ी सें कड़ी करवाई होनी चाहिए।