द फॉलोअप टीम, मुंबई
किक्रेट के मैदान में अपनी कैप्टनशिप और हैलीकॉप्टर शॉट्स से लोगों के दिलों में खास जगह बनानेवाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया है। क्रिकेट के बाद वह अब एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने हुनर को भुनाने जा रहे हैं। माही एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर निर्माता फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। क्रिकेटर की पत्नी साक्षी धोनी ने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में सारे राज खोल दिए हैं।
सीरीज के निर्माता होंगे धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब पौराणिक विज्ञान वेब सीरीज पर काम करने जा रहे हैं। इस सीरीज के वह निर्माता होंगे। साक्षी धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को जानकारी दी है। साक्षी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'हमें आपका प्यार और दुआएं चाहिए।' साक्षी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए इस बारे में बात की।
सीरीज पौराणिक विज्ञान-फाई है
उन्होंने कहा कि ये सीरीज पौराणिक विज्ञान-फाई है। ये एक अघोरी की कहानी होगी जो एक द्वीप पर हाई-टेक सुविधाओं के बीच फंस गया है। साक्षी मानती हैं कि इस सीरीज में अघोरी जिन राज से पर्दा उठाएगा उसके बाद कई मौजूदा विश्वास हमेशा के लिए बदल सकते हैं।
सीरीज के लिए स्टारकास्ट की तलाश जारी
बताया जा रहा है इस सीरीज के लिए स्टारकास्ट की तलाश जारी है। वहीं अभी इस पर भी विचार होना है कि इस सीरीज को शूट कहा किया जाएगा, लेकिन एक चीज साफ कर दी गई है- इस सीरीज में बारीकियों पर ध्यान दिया जाएगा और हर किरदार को सटीक अंदाज में दिखाने की कोशिश रहेगी।
कई क्रिकेटर फिल्मों में किस्मत आजमा चुके हैं
धोनी से पहले भी कई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, जिनमें विनोद कांबली, अजय जडेजा जैसे कई नाम शामिल हैं। हालांकि उनमें से किसी को भी सफलता हासिल नहीं हो सकी। हालांकि इससे पहले धोनी की ही कंपनी ने डाक्यूमेंट्री 'रोर ऑफ द लायन' को प्रोड्यूस किया था, उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के संघर्ष को दिखाया गया था।